ओडिशा संघर्ष: सरकार ने मृत आदिवासी महिला के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की

ओडिशा संघर्ष: सरकार ने मृत आदिवासी महिला के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 11:25 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 11:25 PM IST

भुवनेश्वर, एक जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने उस आदिवासी महिला के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का बृहस्पतिवार को ऐलान किया, जिसकी पिछले महीने मलकानगिरि जिले में भूमि विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी।

सरकार ने हत्या के बाद भड़की हिंसा में घरों को हुए नुकसान के लिए भी 75,000 रुपये तक की मदद की भी घोषणा की।

मत्स्य एवं पशुपालन संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने मलकानगिरि में जनजातीय समुदायों को प्रभावित कर रहे भूमि अधिकार, पुनर्वास और शिक्षा से जुड़े अरसे समय से लंबित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए कई उपाय लागू करने का भी निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि ये फैसले हाल में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में लिये गए। मंत्रिमंडलीय दल ने हिंसा प्रभावित एमवी-26 गांव का दौरा किया था, जिसके बाद यह बैठक हुई थी।

उपमुख्यमंत्री के. वी. सिंह देव के नेतृत्व में इस दल ने 11 दिसंबर को जनजातीय समूहों और बंगाली लोगों से बातचीत की थी।

राखेलगुड़ा के आक्रोशित आदिवासी निवासियों ने अपने गांव से होकर बहने वाली नदी से 51-वर्षीय एक आदिवासी महिला का सिर कटा शव मिलने के बाद एमवी-26 गांव में बंगाली लोगों के 200 से अधिक घरों में आग लगा दी।

मलिक ने कहा, ‘राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से राखलेगुड़ा गांव की मृत आदिवासी महिला लेक पाडियामी के परिवार को 10 लाख रुपये की विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने झड़प में मकानों को हुए नुकसान के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर, गांव में आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त प्रत्येक घर को नुकसान के लिए अधिकतम 75,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसी प्रकार, क्षतिग्रस्त दुकानों की मरम्मत के लिए प्रत्येक दुकानदार को अधिकतम 20,000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी।

भाषा

नोमान सुरेश

सुरेश