फर्जी खबरों से बचें, सशस्त्र बलों को कमजोर करने की कोशिश करने वालों की जानकारी दें लोग: हिमंत

फर्जी खबरों से बचें, सशस्त्र बलों को कमजोर करने की कोशिश करने वालों की जानकारी दें लोग: हिमंत

फर्जी खबरों से बचें, सशस्त्र बलों को कमजोर करने की कोशिश करने वालों की जानकारी दें लोग: हिमंत
Modified Date: May 9, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: May 9, 2025 12:04 pm IST

गुवाहाटी, नौ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने लोगों से ‘‘निहित स्वार्थ’’ के लिए फैलाई जा रही फर्जी खबरों को खारिज करने और आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का शुक्रवार को आग्रह किया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें निहित स्वार्थों से जुड़ी फर्जी खबरों को खारिज करना चाहिए, हमारे सशस्त्र बलों को कमजोर करने की कोशिश करने वालों की जानकारी देनी चाहिए और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। जय हिंद।’’

इससे पहले, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की एक ब्रिगेड पर आत्मघाती हमले और पंजाब के जालंधर में ड्रोन हमले के दावों को ‘‘फर्जी खबर’’ करार देते हुए खारिज कर दिया।

 ⁠

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने पाया कि जम्मू-कश्मीर में सेना की किसी भी छावनी पर कोई ‘‘फिदायीन’’ या आत्मघाती हमला नहीं हुआ तथा जालंधर में ड्रोन हमले का दावा करने वाला वीडियो एक खेत में लगी आग की घटना से संबंधित है।

पीआईबी ने गलत सूचनाओं से निपटने और राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए नागरिकों से केवल सत्यापित स्रोतों पर भरोसा करने और किसी भी असत्यापित सामग्री को साझा करने से बचने का आग्रह किया।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में