1 जनवरी 2024 को होगा भव्य राम मंदिर का ​उद्घाटन, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

1 जनवरी 2024 को होगा भव्य राम मंदिर का ​उद्घाटन, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान! Ayodhya Ram mandir will be inaugurated on 1 January 2024

1 जनवरी 2024 को होगा भव्य राम मंदिर का ​उद्घाटन, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

Ayodhya Ram Temple Latest Update

Modified Date: January 5, 2023 / 07:06 pm IST
Published Date: January 5, 2023 6:55 pm IST

नई दिल्ली। Ayodhya Ram mandir will be inaugurated on 1 January 2024 आरोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देशभर के लोग बेसब्री से इंजतार कर रहे थे। अब सभी लोगों के इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख सामने आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में एक जनसभी को संबोधित करते हुए राम मंदिर के तारीख का ऐलान कर दिया है। अगले साल 2024 में एक जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा। जनसभा के दौरान अमित शाह ने इसकी घोषणा की है।

Read More: Hockey world cup 2023 : 13 जनवरी से भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैच, चिली के कोच डबंच ने किया जीत का दावा 

Ayodhya Ram mandir will be inaugurated on 1 January 2024 वहीं इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला किया है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डाला…सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और मोदी जी ने भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवाया…1 जनवरी 2024 को यह बनकर तैयार होगा।

 ⁠

Read More: Royal Enfield : एडवेंचर राइडिंग के लिए 650cc इंजन के साथ आ रही Super Meteor, लॉन्चिंग डेट से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ 

बता दें कि पीएम मोदी ने आयोध्या में 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था और मंदिर की आधारिशला रखी थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग रास्ता साफ किया था। मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।