‘बच्चा पैदा होने से पहले पूछता कि, आज़म खान से पूछ लो बाहर निकलना है या नहीं…’ महिलाओं पर आजम खान ने दिया विवादित बयान

'बच्चा पैदा होने से पहले पूछता कि, आज़म खान से पूछ लो बाहर निकलना है या नहीं...' महिलाओं पर आजम खान ने दिया विवादित बयान

  •  
  • Publish Date - December 2, 2022 / 10:46 AM IST,
    Updated On - December 2, 2022 / 10:46 AM IST

नई दिल्ली। Azam Khan controversial statement : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान एक बार फिर विवादित बयान देकर मुश्किलों में फंस गए हैं। आजम खान ने इससे पहले भी कई विवादित बयान दिया है जिसके बाद उनपर कार्रवाई चल रही थी। इसके बाद अब एक बार फिर आजम खान ने एक जनसभा में विवादित बयान देकर खुद को मुश्किलों में डाल लिया है।

Read More : लुधियाना अदालत बम विस्फोट मामला: NIA को मिली बड़ी सफलता, मुख्य साजिशकर्ता आतंकी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार सपा नेता आजम खान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी है। जिसके कारण उनपर मुकदमा दर्ज हो गया है। दरअसल आजम खान ने अपनी जनसभा में एक बयान दिया था कि ‘जो तुम्हारे ओर हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहटों की कसम खाकर कहता हूं बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आज़म खान से, बाहर निकलना भी है या नहीं। जिसके बाद रामपुर के थाना गंज में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

Read More : 30 लाख से अधिक पेंशनरों ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र का किया उपयोग, केंद्र ने किया बड़ा दावा

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

आज़म खान पर धारा 394 B,354A, 353A 505,504,509,125 में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पहला मौका नहीं है जब आजम खान ने विवादित बयान दिया हो, वे पहले भी ऐसे विवादित बयान देते रहे हैं।

Read More : ‘मंत्रीजी’ के कार्यक्रम से निकलते ही आपस में भिड़े ‘आप’ के दो समूह, दो लोग घायल

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजम खान इससे पहले भी कई बार विवादित बयानों से चर्चा में रहे। बता दें उन्होंने जयाप्रदा पर भी विवादित टिप्पणी की थी। इससे पहले भी सपा नेता आजम खान ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरी मौत चाहते हो तो मुझे यहां गोली मार दो। खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी। तुम्हें मालूम है, हम जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हैं। हम पर हंसो, बेच दो अपना जमीर, बेच डालो इनके टके के लिए और बता डालो उन अफसरों को जो हमारी बर्बादी चाहते हैं। ये जलसा नहीं है। तुमसे इंसाफ लेने आया हूं’।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें