बेल्लारी: B Sriramulu Latest News: कर्नाटक में एक नाबालिग पीड़िता का नाम उजागर करने के आरोप में राज्य के पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु के खिलाफ पॉक्सो और किशोर न्याय अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने 17 जनवरी को यहां एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीड़िता की पहचान उजागर की थी। कर्नाटक में ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’’ को लेकर सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार को निशाना बनाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था। यह विरोध प्रदर्शन हाल में बेल्लारी में हुई झड़पों की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
B Sriramulu Latest News: पुलिस ने बताया कि यह मामला बेल्लारी महिला पुलिस थाने में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 तथा किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत दर्ज किया गया था। प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीरामुलु के करीबी मित्र एवं विधायक जी जनार्दन रेड्डी ने कहा कि यह मामला बेल्लारी एपीएमसी पुलिस थाना के निरीक्षक की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है और ‘‘कानून के अनुसार जो कुछ भी होगा, हम उसका सामना करेंगे।’’
शनिवार को हुई रैली के दौरान भाजपा नेताओं ने बेल्लारी में हाल में हुई झड़पों के संबंध में कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी की गिरफ्तारी और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की थी। बेल्लारी शहर के कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और गंगावती के भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर लगाने के मुद्दे पर कथित तौर पर झड़प के बाद बेल्लारी के कुछ हिस्सों में एक जनवरी की रात को तनाव फैल गया था। पथराव और गोलीबारी के कारण स्थिति हिंसक हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में मारा गया व्यक्ति कांग्रेस कार्यकर्ता था।