Publish Date - August 2, 2017 / 03:32 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST
खबरें हैं कि स्वामी रामदेव बहुत जल्द एक रिएलिटी शो में जज बने नजर आएंगे । स्वामी रामदेव का यह शो डांस, सिंगिग, कामेडी या ऐसे किसी टैलेंट के बजाए श्भजन रिएलिटीश् शो होगा. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट सिर्फ भजन गाएंगे ।