मशहूर एक्टर ने छोड़ दी फिल्म साई राजेश की फिल्म, सोशल मीडिया पर वजहों का किया खुलासा, जानें पूरा मामला |

मशहूर एक्टर ने छोड़ दी फिल्म साई राजेश की फिल्म, सोशल मीडिया पर वजहों का किया खुलासा, जानें पूरा मामला

बाबिल खान ने साई राजेश की फिल्म छोड़ने की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 11:06 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 8:16 am IST

नई दिल्ली: अभिनेता बाबिल खान ने घोषणा की है कि वह ‘‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’’ के कारण अब साई राजेश की आगामी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। खबरों के मुताबिक बाबिल, राजेश की लोकप्रिय तेलुगु फिल्म ‘बेबी’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। बाबिल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर साझा एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुछ दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी हमने योजना बनाई थी।’’

Read More : Saifullah Khalid killed: मारा गया लश्कर का टॉप आतंकी, RSS मुख्यालय पर हमले समेत भारत में तीन आतंकी वारदातों का साजिशकर्ता था सैफुल्लाह खालिद 

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैं इस फिल्म की यात्रा पर निकले थे। दुर्भाग्य से, कुछ अनचाही परिस्थितियों के कारण यह सफर अधूरा रह गया।’’ इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर बाबिल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह भावनात्मक रूप से व्यथित नजर आ रहे थे। ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और ‘लॉगआउट’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके बाबिल ने कहा कि वह कुछ समय के लिए अभिनय से ब्रेक लेंगे।

Read More : Maharashtra News: इस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने पाया काबू, तीन महिला समेत आठ लोगों की मौत

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं अभी थोड़ा समय ले रहा हूं। साई राजेश सर और उनकी टीम को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। हम दोनों के बीच जो प्यार है, वह बना रहेगा और मुझे यकीन है कि भविष्य में हम फिर मिलकर कुछ खास रचेंगे।’’ फिल्मकार साई राजेश ने भी इंस्टाग्राम पर बाबिल की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘‘बाबिल उन सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूं। हालांकि मुझे इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार करना होगा। हमने साथ मिलकर काफी तैयारी की और मुझे उनके साथ काम करने की बहुत खुशी थी। मैं उनके प्रदर्शन को कभी नहीं भूलूंगा। मैं अपने हीरो को याद करूंगा।’’