पाकिस्तान ने गुरूद्वारे को बनाया निशाना, गोलीबारी में भारत के 12 लोगों की मौत, शिअद नेता बादल ने की निंदा

Pakistan's attack on a gurdwara in Poonch: बादल ने पुंछ में एक गुरुद्वारे पर पाकिस्तानी हमले की निंदा की

पाकिस्तान ने गुरूद्वारे को बनाया निशाना, गोलीबारी में भारत के 12 लोगों की मौत, शिअद नेता बादल ने की निंदा

Pakistan's attack on a gurdwara in Poonch

Modified Date: May 7, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: May 7, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अमानवीय हमले की कड़ी निंदा
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी घटना की निंदा की
  • 12 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल

चंडीगढ़: Pakistan’s attack on a gurdwara in Poonch शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी के दौरान पुंछ में एक गुरुद्वारे पर किए गए ‘‘हमले’’ की कड़ी निंदा की, जिसमें तीन सिखों की मौत हो गई।

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए।

यह गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के तुरंत बाद हुई। अधिकारियों ने बताया कि सभी नागरिकों की मौत गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले में हुईं है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि 42 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हमले में पुंछ के अमरजीत सिंह, अमरीक सिंह और रंजीत सिंह मारे गए हैं।

पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अमानवीय हमले की कड़ी निंदा

Pakistan’s attack on a gurdwara in Poonch शिअद प्रमुख बादल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पुंछ में पवित्र गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिब पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें भाई अमरीक सिंह जी (रागी सिंह), भाई अमरजीत सिंह और भाई रणजीत सिंह सहित तीन निर्दोष सिखों की जान चली गई।’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मृतकों के परिवारों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त करती है तथा दिवंगतों की शांति तथा उनके मित्रों एवं प्रियजनों को हिम्मत देने के लिए प्रार्थना करती है।

बादल ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि उनके बलिदान के लिए उन्हें सम्मान दिया जाए और शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में सहायता के लिए पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिख हमेशा से देश की तलवार थामने वाली भुजा रहे हैं और आगे भी रहेंगे। हम अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। यद्यपि शिरोमणि अकाली दल और हमारा देश शांति के पक्ष में है लेकिन यदि दुश्मन हमारे सम्मान को चुनौती देता है तो हमें अपने देशभक्ति के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए किसी के द्वारा याद दिलाये जाने की आवश्यकता नहीं है।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी घटना की निंदा की

बठिंडा की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ में की गई गोलाबारी के दौरान भाई अमरीक सिंह रागी, पूर्व सैनिक अमरजीत सिंह और दुकानदार रंजीत सिंह की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ।’’

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘‘यह भी पता चला है कि एक गुरुद्वारे को निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाया गया है। मैं इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा करती हूं। मुझे यकीन है कि भारत सरकार इस कायरतापूर्ण हमले का बदला लेगी और तीनों शहादतें व्यर्थ नहीं जाएंगी।’’

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रवनीत सिंह बिट्टू और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने भी घटना की निंदा की।

read more:  राउत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की

read more:  मलेशिया में गिरावट जारी रहने के बीच पाम-पामोलीन के दाम टूटे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com