Bahanaga train accident: घटनास्थल जाएंगे पीएम मोदी, कटक के अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात
Bahanaga train accident: घटनास्थल जाएंगे पीएम मोदी, कटक के अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात! Bahanaga train accident
नई दिल्ली। Bahanaga train accident: ओड़िशा के बालेश्वर में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया है। इस भीषण हादसे में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसा इतना भयानक था कि पूरे देश को झकझोर कर दिया है।
Bahanaga train accident हादसे को लेकर पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। पीएम नरेंद्र मोदी घटना स्थल जांच के लिए जाएंगे। जिसके बाद कटक के अस्पताल में घायलों से मुलाकात करेंगे।

Facebook



