BSP suspended Danish Ali: बसपा ने सांसद दानिश अली को किया निलंबित, पार्टी के कई बार मना करने के बाबजूद कर रहे थे ऐसा काम

BSP suspended Danish Ali बसपा ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से किया निलंबित, पत्र जारी कर बताई ये वजह

BSP suspended Danish Ali: बसपा ने सांसद दानिश अली को किया निलंबित, पार्टी के कई बार मना करने के बाबजूद कर रहे थे ऐसा काम

BSP suspended Danish Ali

Modified Date: December 9, 2023 / 05:32 pm IST
Published Date: December 9, 2023 5:31 pm IST

BSP suspended Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी ने दानिश अली पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर कर दिया है। दानिश अली अमरोहा से बसपा से सांसद है। पार्टी ने उन्हें सस्पेंड करने के पीछे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शआमिल होना बताया है। बता दें हाल ही मे दानिश अली का एक बयान काफी वायरल हुए था। जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। दरअसल दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर सांसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर संसद से सड़क तक काफी हंगामा मचा था।

BSP suspended Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी ने अपनी तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा है, आपको (दानिश अली) अनेकों बार मौखिक रूप से से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के विरुद्ध जाकर कार्य करते आ रहे हैं।

BSP suspended Danish Ali: यहां आपको यह भी बताना जरूरी है कि सन 2018 तक आप देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे तथा कर्नाटक में सन् 2018 के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा गया था। इस गठबंधन में देवगौड़ा के अनुरोध पर आपको अमरोहा से बसपा प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया और इस टिकट के दिए जाने के पहले देवगौड़ा ने यह आश्वासन दिया था कि बसपा को टिकट न मिलने के बाद बसपा की सभी नीतियों व निर्देशों का सदैव पालन करेंगे और पार्टी के हित में ही कार्य करेंगे। इस आश्वासन को आपने भी उनके समक्ष दोहराया था।

 ⁠

BSP suspended Danish Ali: इसी आश्वासन के बाद ही आपको बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी और अमरोहा से चुनाव लड़ाकर तथा जिताकर लोकसभा में भेजा गया था। लेकिन आप अपने दिए गए आश्वासनों को भूलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। अत: अब पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

ये भी पढ़ें- FIR Against Teachers in Gwalior: आठ संविदा शिक्षकों पर 420 का मामला दर्ज, नौकरी पाने के लिए किया था ऐसा काम

ये भी पढ़ें- Baba Balaknath Big Statement: बालकनाथ नहीं बनेंगे राजस्थान के सीएम! अटकलों पर विराम लगाते हुए कह दी ऐसी बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...