नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को हितधारकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कुछ सुक्षाव दिए गए, जिसमें फिल्मों में बदला लेने के लिए की जाने वाली साजिशों के महिमामंडन को प्रतिबंधित करना, तेजाब बेचने का लाइसेंस देने का एकमात्र अधिकार जिला मजिस्ट्रेटों के पास होना और तेजाब हमले के पीड़ितों के लिए सीएसआर फंड के माध्यम से एक कोष स्थापित करना शामिल है।
बैठक में देशभर के राज्यों के 23 नोडल अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हितधारकों ने मुआवजे के संदर्भ में पेट्रोल और डीजल हमलों के पीड़ितों के साथ भी तेजाब हमला पीड़ितों के भांती व्यवहार करने को कहा।
भाषा जितेंद्र अर्पणा
अर्पणा