प्रदेश में 3 लाख शिक्षकों की बहाली पर लगी रोक!… नियमावली को कैबिनेट की बैठक में नहीं मिली मंजूरी
reinstatement of 3 lakh teachers : शिखकों की बहाली को लेकर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में लगभग 3 लाख शिक्षक बहाली की
HSSC TGT Recruitment 2023
पटना : reinstatement of 3 lakh teachers : शिखकों की बहाली को लेकर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में लगभग 3 लाख शिक्षक बहाली की आस लगाए बैठें हैं और एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ लगी है। शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहार शिक्षक बहाली नियमावली को मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए फिलहाल शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कही थी जल्द बहाली करने की बात
reinstatement of 3 lakh teachers : बता दें, एक दिन पहले ही यानि कि गुरुवार को बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बिहार में 3 लाख शिक्षकों की बहाली जल्द कराने की बात कही थी। ऐसे में अभ्यर्थियों को उम्मीद थी आज की बैठक में शिक्षक बहाली नियमावली को मंजूरी मिल सकती है। लेकिन, एक बार कैबिनेट की बैठक में शिक्षक बहाली नियमावली को मंजूरी नहीं मिलने से लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर से मायूसी हाथ लगी है।
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने टट्वीट कर कही ये बात
reinstatement of 3 lakh teachers : दरअसल शिक्षा मंत्री प्रोफसर चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा था- ‘ #7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे।’
reinstatement of 3 lakh teachers : अब ऐसे में शिक्षा मंत्री के ट्वीट के बाद भी कैबिनेट की बैठक में नियमावली को मंजूरी नहीं मिलने से अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल सकती है। हालांकि ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि कैबिनेट की अगली बैठकों में नियमावाली को मंजूरी मिल सकती है।

Facebook



