बनर्जी 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी

Ads

बनर्जी 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2023 / 12:28 PM IST,
    Updated On - December 12, 2023 / 12:28 PM IST

कोलकाता, 12 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का बकाया जारी करने की मांग पर बातचीत के लिए 20 दिसंबर को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी से मुलाकात के लिए बनर्जी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह बैठक 20 दिसंबर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे होगी।’’

बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि केंद्र को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देनी है।

भाषा सिम्मी

सिम्मी अविनाश

अविनाश