हिंदुओं की रक्षा करने में बांग्लादेश सरकार विफल : पंजाब भाजपा के नेता
हिंदुओं की रक्षा करने में बांग्लादेश सरकार विफल : पंजाब भाजपा के नेता
चंडीगढ़, छह जनवरी (भाषा) पंजाब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार पिछले डेढ़ महीने में हिंदुओं को निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं और हमलों को रोकने में विफल रही है।
स्थिति पर सवाल उठाते हुए कैंथ ने पूछा कि हाल ही में हिंदू नागरिकों की हत्याओं में त्वरित न्याय या मजबूत निवारक कार्रवाई क्यों नहीं दिखाई दी और मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद लक्षित हिंसा क्यों जारी रही।
इन घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ये हमले इक्का-दुक्का अपराध की घटनाएं नहीं बल्कि लक्षित उत्पीड़न के एक पैटर्न का हिस्सा प्रतीत होते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार इस तरह की घटनाएं गंभीर प्रशासनिक विफलता को दर्शाती हैं।
कैंथ ने ईशनिंदा के आरोपों के बाद दिसंबर में 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का हवाला दिया। उन्होंने दावा किया कि बाद में ये आरोप झूठे साबित हुए।
उन्होंने शरियतपुर जिले में 50 वर्षीय हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की हत्या का भी जिक्र किया, जिन्हें 31 दिसंबर को चाकू मारने के बाद आग के हवाले कर दिया गया। बाद में चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।
कैंथ ने नरसिंगदी जिले में एक हिंदू किराना दुकानदार की हत्या और जशोर में एक हिंदू पत्रकार और फैक्टरी मालिक की हत्या का भी जिक्र किया और कहा कि तीन सप्ताह से भी कम समय में कम से कम छह हिंदुओं की हत्या कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि लगातार हो रही हिंसा बांग्लादेश में भय, विस्थापन और हिंदू आबादी में गिरावट का कारण बन रही है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत

Facebook


