बांग्लादेश सरकार ने मेघालय में सीमा हाट खोलने की अब तक अनुमति नहीं दी है: अधिकारी

बांग्लादेश सरकार ने मेघालय में सीमा हाट खोलने की अब तक अनुमति नहीं दी है: अधिकारी

बांग्लादेश सरकार ने मेघालय में सीमा हाट खोलने की अब तक अनुमति नहीं दी है: अधिकारी
Modified Date: May 18, 2025 / 07:09 pm IST
Published Date: May 18, 2025 7:09 pm IST

शिलांग, 18 मई (भाषा) बांग्लादेश सरकार ने मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा की ‘जीरो लाइन’ पर स्थापित दो सीमा हाट में कारोबार शुरू करने को अभी मंजूरी नहीं दी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

दो सीमावर्ती हाट पूर्वी खासी हिल्स जिले में बलाट और दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले में कलईचार- 2012 में शुरू किए गए पहले चार हाट में से हैं, जिनका उद्देश्य अपने-अपने देशों के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच अनौपचारिक सीमा पार व्यापार को औपचारिक रूप देना है।

उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बाद से सीमावर्ती हाट पिछले 10 महीनों से बंद हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मेघालय में सीमा हाट खोलने के संबंध में आधिकारिक संचार पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बलाट निवासी बी. लिंगदोह, जो विक्रेता के रूप में भी सूचीबद्ध हैं, ने उम्मीद जताई की कि द्विपक्षीय सहयोग और व्यापार शीघ्र ही फिर से शुरू हो जायेगा।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम अपने देश के किनारे पर रह रहे हैं और सीमावर्ती हाट ने हमारी मदद की है। हम अपनी सब्जियां और मछली बांग्लादेश से मंगाते हैं, जबकि फल निर्यात किए जाते हैं।’’

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में