बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम से वापस भेजा गया

बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम से वापस भेजा गया

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 11:59 AM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 11:59 AM IST

गुवाहाटी, 25 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशियों को असम पुलिस ने वापस भेज दिया।

शर्मा ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घुसपैठियों को श्रीभूमि जिले से पकड़ा गया और वापस भेज दिया गया।

तीनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान माही मोनी, सिजा नूर उर्फ ​​झुमुर और मोहम्मद अबू बकर सिद्दीक के रूप में हुई है।

शर्मा ने पुलिस बल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, ‘‘कड़ी निगरानी बरते जाने के साथ उन्हें तुंरत पकड़ लिया गया और सीमा पार वापस भेज दिया गया। बढ़िया काम।’’

पिछले साल अगस्त से असम से 330 से अधिक घुसपैठियों को वापस भेजा गया है।

पिछले साल पड़ोसी देश में अशांति फैलने के बाद से पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा