Indore Crime News/ Image Source : IBC24
Indore Crime News इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई उनकी बच्ची पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
Indore Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र के बस्ती इलाके का है। कुछ दिनों पहले दंपति के बीच अक्सर चरित्र संदेह को लेकर विवाद होता था। पति की इस हरकत से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल से लौटने के बाद आरोपी ने फिर से पत्नी पर शक करते हुए विवाद किया।
Indore Crime News: देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई बच्ची पर भी उसने चाकू से हमला किया, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।