बांग्लादेश के सत्तारूढ़ दल आवामी लीग के सांसद कोलकाता में लापता

बांग्लादेश के सत्तारूढ़ दल आवामी लीग के सांसद कोलकाता में लापता

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 07:37 PM IST

कोलकाता, 21 मई (भाषा) इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम अनार पिछले कुछ दिनों से लापता हैं। यहां बांग्लादेश उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग के सांसद अनार 13 मई से लापता हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ वह इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आये थे और शहर के उत्तरी हिस्से में बरानगर में अपने एक दोस्त के घर पर ठहरे हुए थे। वह 13 मई को किसी से मिलने गये थे लेकिन वापस नहीं आये। उनके मित्र ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।’’

उन्होंने कहा कि अनार पिछले आठ दिन से लापता हैं लेकिन उनके फोन से उनके परिवार के सदस्यों को संदेश भेजे गए कि वह नयी दिल्ली चले गये हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ उनका कुछ अता-पता नहीं चला है। हम पुलिस और प्रशासन के संपर्क में हैं।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश