बेंगलुरु, एक जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने राज्य में सभी स्थानीय निकाय चुनाव 2026 में कराने का संकल्प लिया है।
शिवकुमार ने यह भी कहा कि सरकार लोगों के लिए शांति और खुशी सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेगी और नए साल में उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेगी।
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने 2026 में राज्य में सभी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का संकल्प किया है।’
हाल में उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार को अगले दो से तीन महीनों में जिला पंचायत और तालुक पंचायत चुनाव कराने होंगे और उन्होंने पार्टी नेताओं को इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया था।
शिवकुमार ने यह भी घोषणा की कि बृहद बेंगलुरु प्राधिकरण (जीबीए) के अंतर्गत आने वाले पांच नगर निगमों के चुनावों के लिए पार्टी टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने 2025 में कर्नाटक में सुशासन प्रदान किया।
शिवकुमार ने कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा हमारी परियोजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध न कराने के बावजूद, हम बेंगलुरु को एक नया स्वरूप दे रहे हैं जो भारत को सम्मान दिलाएगा। जनता ने भी सहयोग दिया है।’
इस बीच शिवकुमार ने बुधवार को बेंगलुरु शहर के लिए कई प्रमुख बुनियादी ढांचा और शहरी विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि ये पहल शहर के भविष्य को महत्वपूर्ण रूप से नया आकार देंगी।
उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार बेंगलुरु के विकास और यातायात संबंधी चुनौतियों से निपटने के व्यापक दृष्टिकोण के तहत भूमि संबंधी मुद्दों को हल करने के साथ-साथ अरसे से लंबित सड़क, सुरंग, फ्लाईओवर और टाउनशिप परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही है।
भाषा
नोमान रंजन
रंजन