प्रधानमंत्री मोदी इस महीने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे : हिमंत

प्रधानमंत्री मोदी इस महीने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे : हिमंत

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 06:45 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 06:45 PM IST

(तस्वीर के साथ)

गुवाहाटी, एक जनवरी (भाषा)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 या 18 जनवरी को 32 किलोमीटर लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखे जाने की उम्मीद है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोलाघाट जिले में 6,957 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इस कॉरिडोर का उद्देश्य काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य के भीतर और आसपास मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करना है।

शर्मा ने ‘नतुन दिनेर आलाप’ (नए दिन की बातचीत) नामक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री विश्वनाथ जिले के गोहपुर से गोलाघाट के नुमालीगढ़ तक पानी के नीचे बनने वाली दो ट्यूब सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि इस सुरंग परियोजना के तहत शुरुआत में चार लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन प्रधानमंत्री ने बाद में इसी के साथ रेलवे लाइन को बनाने का सुझाव दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब यह परियोजना केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष आई तो प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इसमें एक रेलवे लाइन भी शामिल की जानी चाहिए। अब परियोजना की संभावित लागत 12,000 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 20,000 करोड़ रुपये हो गई है।’’

उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे बनने वाली 15.60 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली दोहरी ट्यूब वाली सुरंग से गोहपुर से नुमालीगढ़ की दूरी 240 किलोमीटर से घटकर 34 किलोमीटर हो जाएगी और यात्रा का समय छह घंटे से घटकर 20 मिनट रह जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने परियोजना को पहले ही मंजूरी दे दी है और मंत्रिमंडल की मंजूरी भी जल्द ही मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री असम के कोकराझार से पड़ोसी देश भूटान के गेलेफू के बीच एक नई रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोकराझार के बंसबारी में वैगन निर्माण, मरम्मत और रखरखाव के लिए एक सुविधा केंद्र भी स्थापित करेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुवाहाटी हवाई अड्डे से जलुकबारी तक एक एलिवेटेड कॉरिडोर को भी जल्द ही केंद्र की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के पास एक एयरोसिटी का निर्माण किया जाएगा जिसमें होटल, कन्वेंशन सेंटर, संगीत कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की सुविधाएं और कई अन्य एकीकृत सुविधाएं शामिल होंगी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश