त्रिशूर (केरल), एक जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने बृहस्पतिवार को भरोसा जताया कि केरल को निश्चित रूप से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मिलेगा।
गोपी ने गुरुवायूर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राज्य को एम्स के अलावा एक और बड़ी केंद्रीय परियोजना मिलने के संकेत भी दिए। वर्ष 2026 में अपेक्षित नई परियोजनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह विवरण साझा नहीं करेंगे, क्योंकि इससे उनके “निरस्त” होने का खतरा हो सकता है।
उन्होंने कहा, “आप एक ऐसी परियोजना के बारे में जानते हैं, जिसे निरस्त कर दिया गया। मैं उससे जुड़े दस्तावेज दिखा सकता हूं।” उनका इशारा प्रस्तावित फॉरेंसिक प्रयोगशाला की ओर था।
हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य को जल्द ही एक और बड़ी परियोजना आवंटित की जाएगी। गोपी ने कहा, “अमित शाह जी ने एक और बड़ी परियोजना दी है। अब देखना यह है कि उसके लिए जमीन आवंटित होती है या नहीं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तिरुवनंतपुरम दौरे और भाजपा की राजधानी नगर निगम में जीत के बाद किसी घोषणा की संभावना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में गोपी ने कहा कि इस तरह की कोई भी घोषणा प्रधानमंत्री स्वयं करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘वह एम्स की घोषणा करने नहीं आएंगे। अगर उनका ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्मार्ट सिटी’ तिरुवनंतपुरम निगम क्षेत्र में पूरी तरह लागू नहीं हुआ है, तो वह उसी पर बात करेंगे। उनकी बातें ज्यादातर निगम से जुड़ी होंगी।’’
एम्स को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में गोपी ने कहा, “निश्चित रूप से एम्स केरल में बनेगा। यह (एम्स) किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत क्षमता या प्रयास के कारण नहीं, बल्कि स्वाभाविक प्रक्रिया के तहत मिलेगा।” उन्होंने कहा कि 2015 से अब तक एम्स के मुद्दे पर उनका रुख एक-समान है।
उन्होंने कहा, “अगर एम्स अलप्पुझा में स्थापित नहीं होता है, तो त्रिशूर इसका हकदार है। मैंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मैं केरल का सांसद रहूंगा।”
गोपी ने कहा कि उन्होंने अपने अभियान के दौरान यह भी कहा था कि त्रिशूर के लोगों के माध्यम से वह पूरे राज्य के सांसद होंगे।
उन्होंने बताया कि त्रिशूर में चुनाव प्रचार शुरू करने के बाद से ही वह केरल में एम्स की स्थापना का वादा करते रहे हैं। राज्य सरकार भी एम्स के आवंटन को लेकर कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी है।
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गोपी ने कोच्चि मेट्रो को कोयंबटूर तक विस्तारित करने की भी मांग की थी।
फिल्म अभिनेता गोपी 2024 में केरल से लोकसभा सीट जीतने वाले पहले भाजपा नेता बने।
भाषा मनीषा सुरेश
सुरेश