Bank employees ask woman to remove her Hijab first to get her money

‘पहले हिजाब उतारो तब मिलेंगे पैसे’ नकाब पहनकर आई छात्रा को बैंक कर्मचारियों ने पैसे देने से किया इंकार

नकाब पहनकर आई छात्रा को बैंक कर्मचारियों ने पैसे देने से किया इंकार! Bank employees ask woman to remove her Hijab first to get her money

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : February 21, 2022/6:46 pm IST

बेगूसराय: remove her Hijab कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस विवाद की आग अब दूसरे राज्यों तक पहुंचने लगी है। इसी कड़ी में आज बिहार के एक बैंक में हिजाब को लेकर इंटर की छात्रा और बैंक कर्मचारियों के बीच तीखी बहस हो गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडियापर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: हिजाब एक आवश्यक धार्मिक परंपरा नहीं, इसे शैक्षणिक संस्थानों के बाहर रखना चाहिए, कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में दी दलील

remove her Hijab दरअसल इंटर की छात्रा शवा तबस्सुम पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंची थी। लेकिन बैंक के कर्मचारियों ने ये कहकर पैसे देने से मना कर दिया कि पहले हिजाब उतारो तब पैसे मिलेंगे। पैसे देने से बैंक वालों के मना करने के बाद छात्रा और उनके पिता ने बैंक वालों से बहस की। उन्‍होंने इसका इसका वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो मंसूरचक प्रखंड के यूको बैंक का बताया जा रहा है। छात्रा का कहना है कि वह पहले भी हिजाब में पैसा निकालने के लिए गई थी, तब कोई आपत्ति नहीं हुई। लेकिन बैंक में कहा गया कि हिजाब हटाने के बाद ही इस बार पैसा देंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Read More: कमजोर वैश्विक रुख के बीच शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का, जानें दिग्गज शेयरों का हाल

वीडियो में लड़की के द्वारा बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाया जा रहा है। लड़की आरोप लगाते हुए कहती है कि वह हर महीने की तरह पैसा निकालने के लिए यूको बैंक पहुंची थी। इस पर बैंक के पदाधिकारियों ने उसे हिजाब हटाने के बाद ही पैसे देने की बात कही। छात्रा का आरोप है कि वह पहले भी हिजाब में ही निकासी करने आती थी और उसे पैसा मिल जाता था। वीडियो में लड़की के पिता बैंक कर्मचारियों से जिरह कर रहे हैं। वह आरोप लगा रहे हैं कि उनसे हिजाब हटाने के लिए कहा गया।

Read More: प्रशासनिक अफसरों के बंपर तबादले, एक साथ 50 IFS अफसरों का तबादला आदेश जारी