Banks will be closed for so many days in Holi

Bank Holiday : होली में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें अपना काम, इन राज्यों में दिखेगा खास असर

Banks will be closed for so many days in Holi: बैंक छुट्टियों की सूची हर साल आरबीआई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है।

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2023 / 07:08 PM IST, Published Date : March 6, 2023/7:08 pm IST

Banks will be closed for so many days in Holi : नई दिल्ली। रंगों का त्योहार होली का आगमन हो चुका है। सभी जगहों पर तैयारियां पूर्ण है। वहीं इसी बीच बैंकों में भी अवकाशों का ऐलान कर दिया गया है। बैंकों के अवकाश के पूर्व जल्द ही अपना बैंक का काम पूरा कर लें। भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, ये छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं।

read more : एक बार फिर माणिक साह संभालेंगे त्रिपुरा की कमान, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी 

Banks will be closed for so many days in Holi : बैंक छुट्टियों की सूची हर साल आरबीआई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक शाखा में जाने से पहले होली के त्योहार के कारण अपने राज्य में छुट्टियों की सूची की जांच कर लें।

read more : Holi 2023 : भारत के साथ इन देशों में भी मनाया जाएगा होली का त्योहार, चारों ओर उड़ेंगे रंग गुलाल 

 

7 मार्च (मंगलवार): होली/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा/अटुकल पोंगाला

बेलापुर, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद-तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम क्षेत्र में बैंक बंद हैं।

8 मार्च (बुधवार): होली – धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन

अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला क्षेत्र में बैंक बंद हैं।

9 मार्च (गुरुवार): होली- बिहार में बैंक बंद हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें