MLA Jaikrishna Patel : रिश्वतखोर विधायक बिचौलिए के साथ पहुंचे जेल, निजी सहायक की तलाश जारी

MLA Jaikrishna Patel jailed: रिश्वत मामले में गिरफ्तार बीएपी विधायक को अदालत ने जेल भेजा

MLA Jaikrishna Patel : रिश्वतखोर विधायक बिचौलिए के साथ पहुंचे जेल, निजी सहायक की तलाश जारी

Raipur Crime News : image source: ibc24

Modified Date: May 7, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: May 7, 2025 9:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विधायक गिरफ्तार
  • एसीबी ने जयपुर में एक जगह से रिश्वत की नकदी बरामद की

जयपुर: MLA Jaikrishna Patel jailed, जयपुर की विशेष भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय (एसीबी अदालत) ने बुधवार को भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके बिचौलिए विजय कुमार को जेल भेज दिया।

अदालत ने विधायक के सहयोगी जसवंत उर्फ लक्ष्मण मीणा और जगराम समेत दो अन्य आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। विधायक के निजी सहायक रोहित मीणा की अभी भी तलाश की जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से विधायक और उनके बिचौलिए को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

 ⁠

read more: भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर तीन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई – FIR दर्ज, सेवा से बर्खास्त

20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विधायक गिरफ्तार

MLA Jaikrishna Patel jailed उल्लेखनीय है कि एसीबी ने विधायक को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। विधायक जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में खदान से जुड़े सवाल छोड़ने के लिए एक खदान मालिक से 2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी के दल ने मंगलवार को जयपुर में विधायक आवास परिसर में रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 20 लाख रुपये लेते हुए विधायक को घेरा। विधायक ने नकदी से भरा बैग अपने साथ मौजूद एक व्यक्ति को सौंप दिया था। वह बैग लेकर भागने में सफल रहा। विधायक के बिचौलिए विजय कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी ने बुधवार को जयपुर में एक जगह से रिश्वत राशि की नकदी बरामद की। वहीं रिश्वत मामले में गिरफ्तार बागीदौरा (बांसवाड़ा) विधायक ने कहा था कि वह रिश्वतखोरी में शामिल नहीं थे और उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

read more: Blackout in Bhilai: अंधेरे के आगोश में समाई इस्पात नगरी! एयर स्ट्राइक के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई मॉक ड्रिल

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com