Blackout in Bhilai: अंधेरे के आगोश में समाई इस्पात नगरी! एयर स्ट्राइक के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई मॉक ड्रिल

Blackout in Bhilai: अंधेरे के आगोश में समाई इस्पात नगरी! एयर स्ट्राइक के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई मॉक ड्रिल

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 09:04 PM IST

Blackout in Bhilai/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • देशभर के 244 चिह्नित जिलों में मार्कड्रील का आयोजन
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के HRD, रेल एवं स्ट्रक्चर मिल और ब्लास्ट फर्नेस में मार्कड्रील किया गया
  • शाम साढ़े सात बजे सेक्टर 1 और सेक्टर 9 अस्पताल को छोड़कर सभी जगह की लाइटे बंद की गई

Blackout in Bhilai: भिलाई। देशभर के 244 चिह्नित जिलों में आज यानि 7 मई को बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश दिया गया था, लेकिन इससे पहले ही भारतीय सेना का जोरदार एक्शन देखने को मिला। जी हां, 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया है। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे जाने की खबर है। वहीं, हमले के बाद निर्देश का पालन करते हुए चिह्नित जगहों पर मार्कड्रील और ब्लैकआउट किया गया।

Read More: CG Naxal News: बस्तर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, कर्रेगुट्टा पहाड़ी में अब तक 26 नक्सली ढेर, मौके से हथियार सहित ये सामान बरामद 

देशभर में हुए मार्कड्रील में मार्कड्रील में आज राष्ट्रीय संपदा भिलाई इस्पता संयंत्र और टाउनशिप में भी BSP प्रबंधन, CISF, NDRF, SDRF, फायर बिग्रेड की टीम ने दुर्ग पुलिस के साथ मार्कड्रील किया। भिलाई इस्पात संयंत्र के HRD, रेल एवं स्ट्रक्चर मिल और ब्लास्ट फर्नेस में मार्कड्रील किया गया। वहीं, भिलाई टाउनशिप में रेल चौक पर मार्कड्रील किया। वहीं, शाम साढ़े सात बजे ब्लैकआउट किया गया, जिसमें टाउनशिप के सेक्टर 1 और सेक्टर 9 अस्पताल को छोड़कर सभी जगह की लाइटे बंद कर दी गई।

Read More: Who Is Colonel Sophia Qureshi: छतरपुर से सोफिया कुरैशी का खास कनेक्शन, विरासत में मिला है देश सेवा का जज्बा, अब पूरी दुनिया को सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी 

सड़कों पर ट्रैफिक भी रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि, दिन के वक्त जहां सायरन बजने पर हमें छुपने के लिए सुरक्षित जगह ढूंढनी होती है। वहीं, रात के वक्त सायरन बजने पर सबसे पहले लाइट्स बंद करनी होगी। इसलिए आज टाउनशिप एरिया में ब्लैकआउट की ड्रील कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई, ताकि रात के वक्त आपातकालीन स्थिति में कैसे निपटा जाए। इधर अंधेरे में भी लोगों का जोश काफी हाई रहा। ब्लैकआउट से पहले पुलिस ने बाकायदा मार्केट में अनाउसमेंट किया गया, ताकि लोग समय पर बिजली बंद कर सकें।

Read More: पाकिस्तान ने गुरूद्वारे को बनाया निशाना, गोलीबारी में भारत के 12 लोगों की मौत, शिअद नेता बादल ने की निंदा 

इधर, मध्यप्रदेश के इंदौर में भी 12 मिनट के ब्लैकआउट में रियल टाइम में सिविल डिफेंस के साथ एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने मॉकड्रिल की, जिसमें दर्शाया गया कr बिल्डिंग पर हमला हुआ है और उसमें आग लग गई है, लोग उसमें फंसे हुए हैं। बिल्डिंग की न केवल आग बुझाया गया, बल्कि उसमें फंसे हुए लोगों को भी निकल गया। इसके अलावा शहर में हाई कोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया लोगों ने अपनी सुरक्षा से लाइट बंद की पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।