साहब की विदाई समारोह में हुआ बार बालाओं का खास आयोजन, अन्य कर्मचारियों ने भी जमकर लूटे मजे
साहब की विदाई समारोह में हुआ बार बालाओं का खास आयोजन, अन्य कर्मचारियों ने भी जमकर लूटे मजे! Bihar Adult Dance video
पटना: Bihar Adult Dance video बिहार में अक्सर शादी ब्याह में बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया जाता है। वैसे कई बार सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान भी ऐसे आयोजन देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला खगड़िया प्रखंड से भी सामने आया है, जहां BDO की विदाई के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। जहां BDO साहब की विदाई पार्टी में बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया गया था। इतना ही नहीं विदाई समारोह में अन्य सरकारी कर्मचारी भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए नोटों की बारिश की।
Bihar Adult Dance video मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के BDO सुनील कुमार का पिछले दिनों ट्रांसफर हो गया था। सुनील कुमार के ट्रांसफर के बाद उनके अधिनस्त कर्मचारियों ने बार बालाओं के डांस का आयोजन किया। बताया गया कि ये आयोजन बुधवार की रात को आईटी भवन बेलदौर के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बार बालाओं ने यहां भोजपुरी के अश्लील बोल वाले गाने पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान कर्मचारी बार बालाओं पर नोट उड़ाते नजर आए। नोट उड़ाने वाले कर्मचारी की पहचान पंचायत सचिव कामता प्रसाद के रूप में हुई है। BDO सुनील कुमार के फेयरवेल के मौके पर बार बालाओं का डांस आईटी भवन में होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। सरकारी भवन में किसके आदेश पर बार बालाओं ने अश्लील डांस किया?
Read More: डीप नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस ने लगाया हॉटनेस का तड़का, वीडियो देख यूजर्स हुए पानी-पानी
वहीं मामला सामने आने के बाद खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने अपर समाहर्ता को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी है। उन्हें 14 दिनों के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। डीएम के आदेश के बाद अपर समार्हता यह पता करेंगे कि किसके आदेश पर सरकारी भवन में इस तरह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसके साथ ही यह पता भी किया जाएगा कि इसमें कौन-कौन कर्मचारी शामिल हुए थे।
Read More: Kia Seltos 2023 को पहले दिन मिली रिकॉर्ड बुकिंग, ग्राहकों को है डिलीवरी का इंतजार

Facebook



