‘दुआ करता हूं सीएम योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बने…’ Facebook Live युवक ने कर ली खुदकुशी, जानिए क्यों?

'दुआ करता हूं सीएम योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बने...' Facebook Live युवक ने कर ली खुदकुशी! dua Karta hu Yogi ji Desh ke PM Bane

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 02:03 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 02:03 PM IST

बलिया: dua Karta hu Yogi ji Desh ke PM Bane देश के कई राज्यों से इन दिनों फर्जी लोन कंपनी और रसूखदारों के दबाव में आकर खुदकुशी करने का मामला सामने आ रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश से ऐसा मामल सामने आया था, ​जहां पूरे परिवार ने कर्ज के पैसे नहीं चुका पाने के चलते खुदकुशी कर ली थी। ऐसा ही एक मामला बिहार के बलिया से सामने आया है, जहां से रसूखदारों से परेशान युवक ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक ने फेसबुक पर लाइव करके सीएम योगी आदित्यनाथ को देश का प्रधानमंत्री बनाने की कामना की और खुदकुशी कर ली।

Read More: Kia Seltos 2023 को पहले दिन मिली रिकॉर्ड बुकिंग, ग्राहकों को है डिलीवरी का इंतजार 

dua Karta hu Yogi ji Desh ke PM Bane मिली जानकारी के अनुसार विजयीपुर निवासी शैविंद्र कुमार सिंह वीडियो और सुसाइड नोट में कहा है कि कुछ लोगों से मैंने दो पर्सेंट ब्याज पर पैसे उधार लिए थे, लेकिन बाद में उधार देने वाले ज्यादा ब्याज की डिमांड करने लगे। मैं किसी तरह पत्नी का गहना गिरवी रखकर कुछ पैसा चुकता किया, लेकिन पैसे देने वाले मान नहीं रहे हैं। ऐसे में मेरे पास अब पैसा नहीं है और मैं सुसाइड करने के लिए बाध्य हो रहा हूं।

Read More: ‘आज हमारे शासन में छत्तीसगढ़ खुशहाल है, BJP कर रही नकल’, हरेली तिहार पर CM बघेल ने भाजपा पर कसा तंज

युवक ने यह भी कहा है कि मुझे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है कि वे मुझे न्याय दिलाएंगे, मैं भगवान से यह भी दुआ भी करता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश का प्रधानमंत्री बने। मृत युवक के दो बच्चे भी हैं। घटना के बाद पत्नी और बच्चों का बुरा हाल है।

Read More: ‘अब डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, इंजन बदलना होगा’ कांग्रेस संगठन और सरकार में फेरबदल को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप का तंज

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक