RBI bank locker new rule

बैंक लॉकर में पैसा रखने से पहले हो जाएं सावधान, जान लें RBI का ये नियम, वरना हो जाएगी मुसीबत

RBI bank locker new rule अक्सर लोग चोरी या खो जाने के डर से अपनी जरुरी चीजें और पैसे बैंक के लॉकर में रख देते हैं।

Edited By :   Modified Date:  April 25, 2023 / 08:06 PM IST, Published Date : April 25, 2023/8:06 pm IST

RBI bank locker new rule: क्या आप भी अपना पैसा, जरूरी कागजात या ज्वेलरी बैंक के लॉकर में रखते हैं। अक्सर लोग चोरी या खो जाने के डर से अपनी जरुरी चीजें और पैसे बैंक के लॉकर में रख देते हैं। उनको लगता है कि लॉकर में उनका सामान सुरक्षित रहेगा। लेकिन, कई बार लॉकर रखा सामान भी गायब हो जाता है या खराब हो जाता है। ऐसे में बैंक इसकी जिम्मेदारी लेने से मना कर देते हैं।

Read more: परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग का अपहरण, दो युवकों ने सुनसान इलाके में ले जाकर किया ऐसा कांड 

अगर आप भी लॉकर लेने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको RBI का लॉकर का नियम जान लेना चाहिए। RBI ने लॉकर के लिए कुछ नियम बनाए हैं। इन नियमों को ग्राहकों के सामान की सुरक्षा और उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

जानें बैंक लॉकर के लिए RBI के ये नियम

RBI बैंक लॉकर के नियम में इस साल बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति बैंक के लॉकर में सामान रखता है और वो खराब हो जाता है तो ऐसे में बैंक की जिम्मेदारी होगी। बैंक ग्राहक को लॉकर के सालाना किराए का 100 गुना पैसा चुकाने के लिए बाध्य होगा। वहीं, अगर में आग लगने, डकैती होने या किसी भी तरह ग्राहक के लॉकर को नुकसान होता है तो बैंक उसकी भरपाई करेगा।

Read more: Tamannaah Bhatia और Vijay Varma ने एक बार फिर मचाया तहलका, ‘डेट’ की अनदेखी तस्वीरें हुईं वायरल 

कैसे ले सकते हैं बैंक मे लॉकर?

RBI bank locker new rule: अगर आपको बैंक में लॉकर लेना है तो आपको पहले ब्रांच में जाना होगा जहां आप अपना लॉकर खुलवाना चाहते हैं फिर वहां एप्लीकेशन देनी होगी। लॉकर आपको पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अलॉट किया जाता है। अगर अप्लीकेशन देने के बाद आपका नाम बैंक की वेटिंग लिस्ट में आता है तो आपको लॉकर दिया जाता है। इसके लिए आपसे कुछ किराया भी लिया जाता है सालाना।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers