Bearded Groom No Entry: दाढ़ी वाले दूल्हे की नो एंट्री! शादी में दाढ़ी रखकर आने पर देना होगा 21 हजार रुपए का जुर्माना, इस समाज ने सुनाया फरमान
Bearded Groom No Entry: दाढ़ी वाले दूल्हे की नो एंट्री! शादी में दाढ़ी रखकर आने पर देना होगा 21 हजार रुपए का जुर्माना, इस समाज ने सुनाया फरमान
Army soldiers performed kanyadaan। Image Source: File Photo
राजस्थान। Bearded Groom No Entry: कोटा में नागर धाकड समाज की पंचायत के पंच पटेलों ने एक अनूठा निर्णय लिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। धाकड़ समाज 108 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने जा रहा है, जिसमें अगर कोई दूल्हा दाढ़ी रखकर आया तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसे फरमान कहें या समाज में व्याप्त कुरीति को दूर करने की बात हो, लेकिन समाज ने इस निर्णय को लिया है।
दाढ़ी बनाकर आने पर मिलेगा प्रवेश
दरअसल, 16 मई को अखिल नागर चाल धाकड़ समाज 108 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें इस तरह का निणर्य लिया गया कि कोई भी दूल्हा दाढ़ी में नहीं आ सकता, उसे दाढ़ी बनाकर ही आना होगा, अगर दूल्हे के दाढ़ी हुई तो 21 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा और पंचायत यह भी निणर्य कर सकती है कि अगर दूल्हे के दाढ़ी हुई तो मौके पर ही नाई की व्यवस्था कर दाढ़ी को कटवाया जाएगा। यह कहा जा सकता है कि शादी में दूल्हे को दाढ़ी बना कर आने पर ही शादी में प्रवेश दिया जाएगा।
बैठक में लिया निर्णय
Bearded Groom No Entry: बताया गया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में निर्धन परिवार के लोग ज्यादा आते हैं, ऐसे में जिस तरह से सोशल मीडिया पर देखकर लोग दाढ़ी बढ़ा रहे हैं वह सभ्य समाज में ठीक नहीं लगती। ऐसे में 108 गांव के लोगों की पंचायत हुई जिसमें सभी की सहमति से यह निणर्य लिया गया कि 16 मई को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोई भी दूल्हा दाढ़ी में नहीं आ सकता, यदि आया तो 21 हजार का जुर्माना देना होगा। साथ ही बताया गया किनविवाह सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले वर-वधू के जोड़े की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 मई तक बढ़ाई गई है। समिति की ओर से हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार को सामूहिक विवाह में शामिल होने का न्योता दिया गया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



