बीड सरपंच हत्या मामला: अभियोजन पक्ष ने वाल्मिक कराड के खिलाफ सबूत पेश किए
बीड सरपंच हत्या मामला: अभियोजन पक्ष ने वाल्मिक कराड के खिलाफ सबूत पेश किए
छत्रपति संभाजीनगर, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में वाल्मिक कराड की कथित संलिप्तता को लेकर अदालत में सबूत पेश किए जाने के बाद विशेष सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कहा कि अपराध का मास्टरमाइंड हमेशा पर्दे के पीछे से काम करता है।
बीड की अदालत ने कराड की उस अर्जी पर सुनवाई की जिसमें उसने अपने खिलाफ पुख्ता सबूत न होने के कारण मामले में आरोप मुक्त करने की मांग की है। उसने अपने खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (एमसीओसी) अधिनियम लागू किए जाने को भी चुनौती दी है।
निकम ने अदालत की सुनवाई के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘(अपराध का) मास्टरमाइंड हमेशा पर्दे के पीछे से काम करता है।’
उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष ने कराड के आवेदन का विरोध किया और हत्या में उसकी संलिप्तता के बारे में अदालत के समक्ष सबूत पेश किए।
सरकारी वकील ने कहा, ‘हमने मकोका (लागू करने) के खिलाफ उसके आवेदन का भी विरोध किया।’
उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी, जब अदालत कराड के आवेदन पर आदेश पारित करेगी।
महाराष्ट्र के बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर 2024 को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले उन्होंने कथित तौर पर एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने की कोशिश की थी।
अब तक कराड सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले ने काफी राजनीतिक तूल पकड़ा और कराड के साथ कथित संबंधों के चलते महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना पड़ा।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश

Facebook



