कोलकाता, आठ मई (भाषा) तीसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर 73.37 लाख मतदाताओं में से कुल 77.53 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बुधवार को एक संशोधित आंकड़ा जारी किया गया जिसके मुताबिक सात मई को शाम पांच बजे तक लगभग 74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 81.52 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद मालदा दक्षिण (76.69 प्रतिशत), मालदा उत्तर (76.03 प्रतिशत) और जंगीपुर (75.72 प्रतिशत) का स्थान रहा।
चारों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 57 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)