बंगाल: विधायक के बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ित के घर जाने के दौरान आईएसएफ कार्यकर्ता घायल

बंगाल: विधायक के बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ित के घर जाने के दौरान आईएसएफ कार्यकर्ता घायल

  •  
  • Publish Date - June 6, 2023 / 08:25 PM IST,
    Updated On - June 6, 2023 / 08:25 PM IST

कोलकाता, छह जून (भाषा) आईएसएफ के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के परिवार वालों से मिलने के दौरान उनकी पार्टी का एक कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई में घायल हो गया।

सिद्दीकी ने यह भी दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के ‘संकीर्ण सोच वाले’ कार्यकर्ता “अपने राजनीतिक विरोधियों को कुचलने” में विश्वास करते हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम बालासोर ट्रेन दुर्घटना के पीड़ित के घर जा रहे थे ताकि शोक संतप्त परिवार को अपना समर्थन दे सकें और उसके बेटे को शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर सकें, लेकिन लगता है कि संकीर्ण सोच वाले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मानवीय वजहों को लेकर बहुत कम सम्मान है। सत्ताधारी दल केवल राजनीतिक विरोधियों को दबाने में विश्वास रखता है।”

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जैसे ही हाथापाई हुई, पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दलों के नाराज कार्यकर्ताओं को शांत किया। उन्होंने बताया कि विधायक सुरक्षित थे।

भांगर के विधायक सिद्दीकी ने यह भी आरोप लगाया, “आईएसएफ के एक प्रखंड अध्यक्ष को पीटा गया और उनकी नाक तोड़ दी गई क्योंकि उन्होंने यह समझाने की कोशिश की कि हम केवल पीड़ित परिवार के साथ हैं। टीएमसी केवल वोट हासिल करने के नजरिये से चीजों को देखने में विश्वास करती है।”

आईएसएफ पर पलटवार करते हुए, टीएमसी के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने कहा, “सिद्दीकी बाहरी लोगों के साथ क्षेत्र में आए और स्थानीय लोगों ने विरोध किया”।

सेन ने कहा, “जब टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ट्रेन दुर्घटना में घायलों का पक्ष लेने के लिए ओडिशा पहुंचीं, तो इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) जैसी पार्टियां ओछी राजनीति कर रही हैं और ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के इलाकों में तनाव पैदा कर रही हैं। वे मृतक के परिजनों को परेशान कर रहे हैं जो काफी तनाव में हैं।”

भाषा प्रशांत माधव

माधव