बंगाल: मालदा में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद होने पर एक व्यक्ति को गोली मारी गई

बंगाल: मालदा में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद होने पर एक व्यक्ति को गोली मारी गई

बंगाल: मालदा में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद होने पर एक व्यक्ति को गोली मारी गई
Modified Date: January 6, 2026 / 04:59 pm IST
Published Date: January 6, 2026 4:59 pm IST

इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल), छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई कहासुनी के बाद एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना कालियाचक थाना क्षेत्र के जादुपुर में हुई। पीड़ित की पहचान स्थानीय व्यापारी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थक जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि बीच-बचाव करने की कोशिश पर शेख के बेटे और भतीजे पर भी कथित तौर पर बंदूक के बट से प्रहार करके चोट पहुंचाई गई। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि क्रिकेट मैचों को लेकर इलाके में लंबे समय से तनाव चल रहा था, इसी तनाव के बढ़ने से गोलीबारी की घटना हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की है, जिन्होंने दावा किया है कि उसी इलाके के निवासी हिदायत शेख ने 30 साल से अधिक उम्र के जलालुद्दीन पर गोली चलाई।’’ आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

भाषा

संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में