बंगाल: राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की

बंगाल: राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की

बंगाल: राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की
Modified Date: May 7, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: May 7, 2025 5:10 pm IST

कोलकाता, सात मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद, जय भारत’ के नारे के साथ इस कार्रवाई की सराहना की जबकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस हमले ने यह संदेश दिया है कि देश में ‘आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी’।

मजूमदार ने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपका धन्यवाद! आपके निडर नेतृत्व में भारत चुप नहीं बैठता बल्कि हम पूरी ताकत के साथ जवाबी हमला करते हैं। हमारे बहादुर सशस्त्र बलों ने एक सटीक और शक्तिशाली अभियान में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है।”

 ⁠

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

मजूमदार ने कहा, “यह नया भारत है। हम उनके घरों में घुसकर आतंक का खात्मा करते हैं!”

टीएमसी की राज्य इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने भी पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की सराहना की।

उन्होंने कहा, “टीम इंडिया आगे बढ़ती रहे, टीम इंडिया जीतती रहे। पूरा देश जवानों के साथ है। बाकी बातें बाद में कही जाएंगी। जय हिंद।”

घोष ने यह भी कहा कि एक ‘‘गौरवान्वित भारतीय के रूप में मेरा समर्थन भारतीय सेना के लिए है।’’

टीएमसी के प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम देश की संप्रभुता और हमारे नागरिकों की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार कार्रवाई के लिए हमारी सेना द्वारा उठाये गये किसी भी कदम का समर्थन करते हैं।”

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में