बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला: एसएससी ने 1,804 दागी शिक्षकों की सूची जारी की

बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला: एसएससी ने 1,804 दागी शिक्षकों की सूची जारी की

बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला: एसएससी ने 1,804 दागी शिक्षकों की सूची जारी की
Modified Date: August 30, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: August 30, 2025 9:29 pm IST

कोलकाता, 30 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने शनिवार को 2016 राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) के संबंध में ‘दागी’ के रूप में पहचाने गए 1,804 शिक्षकों की सूची प्रकाशित की।

यह कार्रवाई 28 अगस्त के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद की गई है। न्यायालय ने आयोग को एक सप्ताह के भीतर नाम जारी करने का आदेश दिया था।

डब्ल्यूबीएसएससी के अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों को आगामी किसी भी भर्ती परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 ⁠

स्कूल सेवा आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए हम 1,804 दागी उम्मीदवारों की सूची अपलोड कर रहे हैं। नामों को उनके रोल नंबर और सीरियल नंबर के साथ वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया गया है।’’

आयोग के अनुसार न्यायालय के तीन अप्रैल के फैसले से रद्द की गई 25,753 नियुक्तियों में से 5,303 शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी दागी पाए गए। इनमें से 1,804 शिक्षक हैं। अधिकारी ने बताया कि दागी शिक्षकों की संख्या 15,803 है।

भाषा शोभना माधव

माधव


लेखक के बारे में