Bengali singer Nirmala Mishra passes away
Bengali singer Nirmala Mishra death news: कोलकाता, 31 जुलाई। जानी मानी बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा का दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। उनका उपचार कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी।
बालाकृष्णा दास पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं मिश्रा (81) बढ़ती आयु संबंधी बीमारियों से लंबे समय से जूझ रही थीं।
read more: आज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे CJI रमणा, सीएम भूपेश भी रहेंगे मौजूद
Bengali singer Nirmala Mishra passes away: चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मिश्रा को आधी रात 12 बजकर पांच मिनट पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें निकट के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मिश्रा ने उड़िया और बांग्ला भाषा की फिल्मों में कई गीत गाए। उन्होंने ‘ऐमोन एकता झिनुक’, ‘बोलो तो अर्शी’, ‘कागोजेर फूल बोले’, ‘ऐइ बंग्लार माटी टी’ और ‘आमी तो तोमार’ जैसे लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी।
read more: ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ रही कम उम्र महिलाएं, ऐसे करें बचाव..