बेंगलुरु हवाई अड्डे ने यात्रियों से उड़ानों के निर्धारित प्रस्थान से तीन घंटे पहले पहुंचने को कहा

बेंगलुरु हवाई अड्डे ने यात्रियों से उड़ानों के निर्धारित प्रस्थान से तीन घंटे पहले पहुंचने को कहा

बेंगलुरु हवाई अड्डे ने यात्रियों से उड़ानों के निर्धारित प्रस्थान से तीन घंटे पहले पहुंचने को कहा
Modified Date: May 9, 2025 / 12:19 pm IST
Published Date: May 9, 2025 12:19 pm IST

बेंगलुरु, नौ मई (भाषा) कर्नाटक में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शुक्रवार को यात्रियों से उड़ानों के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने की अपील की।

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यह निर्देश देशभर में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता को देखते हुए जारी किया है।

यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में कहा गया है, ‘देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ने के कारण सभी हवाई अड्डों पर जांच प्रक्रिया सख्त कर दी गई है। यात्री समय पर चेक-इन, सुरक्षा जांच और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच जाएं।’

 ⁠

इसके साथ ही हवाई अड्डे ने यात्रियों से यह भी कहा कि वे अपनी उड़ान के संबंध में किसी भी ताजा जानकारी के लिए विमानन कंपनी से संपर्क करें।

इसमें कहा गया है, ‘हम इस समय आपकी समझदारी और सहयोग की सराहना करते हैं।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में