बेंगलुरू के व्यवसायी ने रक्त स्टेम कोशिका दान कर कैंसर पीड़ित की जान बचाई

बेंगलुरू के व्यवसायी ने रक्त स्टेम कोशिका दान कर कैंसर पीड़ित की जान बचाई

बेंगलुरू के व्यवसायी ने रक्त स्टेम कोशिका दान कर कैंसर पीड़ित की जान बचाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: March 21, 2021 11:04 am IST

बेंगलुरू, 21 मार्च (भाषा) बेंगलुरू निवासी और व्यवसायी किशोर रामजी ने रक्त कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए अपनी रक्त स्टेम कोशिका दान की है।

डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया के मुताबिक, गुजरात के पटेल समुदाय से आने वाले रामजी ने तीन वर्ष पहले रक्त स्टेम कोशिका दानकर्ता के तौर पर पंजीकरण कराया था और हाल में उनके रक्त का नमूना रक्त कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति से मेल खा गया।

गैर सरकारी संगठन ने बताया कि रक्त कैंसर से पीड़ित रोगियों और थैलासीमिया जैसी रक्त संबंधी अन्य बीमारियों से पीड़ितों के इलाज में रक्त स्टेम कोशिका से काफी लाभ मिलता है।

 ⁠

रामजी ने कहा कि जब उन्हें रक्त कैंसर के इलाज की संभावना के बारे में पता चला तो वह आश्चर्यचकित होने के साथ ही भावुक भी हो गए।

फाउंडेशन ने उनके हवाले से जारी एक बयान में कहा, ‘‘जागरूकता की कमी के कारण हमारे पहले बच्चे की 2004 में महज दो वर्ष की उम्र में रक्त कैंसर से मौत हो गई थी। इसी कारण मैंने स्टेम कोशिका दानकर्ता के तौर पर पंजीकरण कराया और रक्त कैंसर से जूझ रहे एक रोगी की जान बचाई।’’

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में