बेंगलुरु में पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग गिरफ्तार
बेंगलुरु में पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग गिरफ्तार
बेंगलुरु, छह जनवरी (भाषा) मादक पदार्थों की कथित तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.50 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ एमडीएमए क्रिस्टल जब्त किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने 31 दिसंबर को एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होसुर रोड स्थित हिंदू श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर नववर्ष समारोह के दौरान बिक्री के इरादे से किसी अज्ञात स्रोत से कम कीमत पर ‘एमडीएमए क्रिस्टल’ खरीदा था।
उन्होंने यह भी बताया कि मादक पदार्थ को श्मशान घाट में एक स्मृति स्थल के पास छिपाया गया था।
पुलिस ने बताया कि इस जानकारी के आधार पर उसने 2.48 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल और कथित अपराध में इस्तेमाल किया गया एक दोपहिया वाहन जब्त किया है।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को उसके एक अन्य सहयोगी का पता चला, जिसे कथित तौर पर चार जनवरी को बैयप्पनहल्ली से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही कुल 3.2 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, एक मोबाइल फोन और कथित अपराध में इस्तेमाल किया गया एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। उसने बताया कि जांच जारी है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook


