पुरी में बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी : धर्मेंद्र प्रधान ने मंदिर भगदड़ पर कहा

पुरी में बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी : धर्मेंद्र प्रधान ने मंदिर भगदड़ पर कहा

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 02:56 PM IST

कोलकाता, 29 जून (भाषा) ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास रविवार को भगदड़ में तीन लोगों की मौत पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मंदिर प्रबंधन को बेहतर इंतजाम करना चाहिए था।

रविवार तड़के मंदिर के पास मची भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य घायल हो गए।

ओडिशा से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पानिहाटी में ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘‘वहां के प्रबंधन को बेहतर इंतजाम करना चाहिए था… मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और पुरी में स्थानीय प्रशासन से बात की है।

उन्होंने कहा कि माझी और प्रशासन ने स्थिति को ‘‘जिम्मेदारी से’’ संभाला है।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन