pm modi meets nitin nabin/ image source: IBC24
PM Modi Meets Nitin Nabin: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की। यह मुलाकात पार्टी में हाल ही में मिली नई जिम्मेदारी और आगामी कार्यों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। नबीन ने प्रधानमंत्री को आगामी योजनाओं और पार्टी की रणनीतियों के बारे में जानकारी दी।
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और उनके काम की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नबीन की सक्रिय भूमिका पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और भविष्य में संगठन को मजबूत बनाने में उनका योगदान अहम रहेगा।
इस अवसर पर नितिन नबीन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाएंगे। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यक्रमों और जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से योगदान देने का भरोसा भी दिलाया।
मुलाकात के दौरान दोनों ने देश की राजनीति, पार्टी की रणनीति और आगामी चुनावों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि नबीन भविष्य में संगठन के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।