Viral Video: हैवानियत की हद पार! झगड़े के दौरान युवक पर 8 बार चढ़ाया ट्रैक्टर, मौके पर हुई मौत
Bharatpur Viral video: ज़मीन विवाद में झगड़े के दौरान निरपत गुर्जर गिर गया, जिस पर बहादुर गुर्जर के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। निरपत गुर्जर पर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाए जाने से उसने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी फ़रार हो गए है।
bharatpur tractor ran over video: भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर से एक हैवानियत को भी शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप यह कह सकते हैं कि मानव के रूप में दानव आज भी पृश्वी पर मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि ये भयंकर दृश्य राजस्थान के भरतपुर का है, ज़मीन विवाद में झगड़े के दौरान निरपत गुर्जर गिर गया, जिस पर बहादुर गुर्जर के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। निरपत गुर्जर पर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाए जाने से उसने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी फ़रार हो गए है।
इस वीडियो को ज्ञानेंद्र शुक्ला नामक युजर ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
आप भी देखें यह हृदयविदारक वायरल वीडियो
इंसान या राक्षस??
ये भयंकर दृश्य राजस्थान के भरतपुर का है, ज़मीन विवाद में झगड़े के दौरान निरपत गुर्जर गिर गया जिस पर बहादुर गुर्जर के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. 8 बार पहिया चढ़ाए जाने से निरपत ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी फ़रार हो गए.
Disclaimer: वायरल वीडियो… pic.twitter.com/SFM7YVcuDK
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 25, 2023
read more: दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने 328 किलोग्राम मादक पदार्थ, 80 लाख विदेशी सिगरेट का किया निपटान

Facebook



