देश को पॉलीथिन मुक्त बनाने का भागवत का आह्वान

देश को पॉलीथिन मुक्त बनाने का भागवत का आह्वान

देश को पॉलीथिन मुक्त बनाने का भागवत का आह्वान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: April 4, 2021 7:02 pm IST

हरिद्वार, चार अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को देश को पॉलीथिन मुक्त बनाने का आह्वान किया।

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में भागवत ने कहा कि हम पॉलीथिन के मकड़ जाल में फंस गए हैं और अब इससे बाहर आने की जरूरत है ।

संघ प्रमुख ने कहा,‘‘ हमें मिलकर पर्यावरण युक्त और पॉलीथिन मुक्त देश बनाना है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण एक दूसरे के विरोधी नहीं बल्कि एक दूसरे के पूरक है।

भागवत ने कहा ,‘‘ तकनीक, वैभव, व्यापार सभी में हमारा प्रभाव था और बावजूद इनके कभी कोई पर्यावरण की समस्या नहीं हुई, लेकिन जब से हम दूसरों पर निर्भर होकर चलने लगे तभी से समस्याएं बढ़ने लगी हैं।’’

इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण समिति की पत्रिका का विमोचन भी किया।

भाषा सं दीप्ति शोभना

शोभना


लेखक के बारे में