भागवत रांची में आदिवासी समूहों से बातचीत करेंगे

भागवत रांची में आदिवासी समूहों से बातचीत करेंगे

भागवत रांची में आदिवासी समूहों से बातचीत करेंगे
Modified Date: January 24, 2026 / 09:14 am IST
Published Date: January 24, 2026 9:14 am IST

रांची, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को रांची में विभिन्न आदिवासी समूहों के साथ बंद कमरे में संवाद करेंगे।

झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए भागवत ने शुक्रवार को आरएसएस के प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात की थी।

संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘वह विभिन्न आदिवासी समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में ‘जनजातीय संवाद’ नामक बैठक करेंगे। कार्यक्रम में आरएसएस नेताओं सहित करीब 500 लोग मौजूद रहेंगे।’’

उन्होंने बताया कि पांच घंटे का यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10.30 बजे शुरू होगा।

भागवत के शाम को पटना रवाना होने का कार्यक्रम है।

भाषा सिम्मी अमित

अमित


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******