कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में बहनों द्वारा अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना किए जाने के साथ ही ‘भाई फोंटा’ पर्व मनाया गया। यह त्यौहार काली पूजा और दिवाली के उत्सव के समापन का प्रतीक है।
राज्य भर के बाजारों में रौनक रही और यहां मांस-मछली समेत चिकन की दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। वहीं लोग अपने रिश्तेदारों के लिए दावत की तैयारी कर रहे थे।
इस अवसर पर विशेष मिठाइयां खरीदने के लिए मिठाई की दुकानों में भी भारी भीड़ रहीं।
हालांकि इस पर्व के दौरान ग्राहकों ने वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना दी।
एक दुकानदार ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले की तुलना में आज सभी खाद्य पदार्थों की कीमतें कम से कम 15-20 प्रतिशत अधिक हैं लेकिन फिर भी हमें विशेष अवसर के लिए उन्हें खरीदना ही पड़ता है।’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्योहार की शुभकामनाएं दीं और भाई-बहन के बीच के बंधन को समर्पित खुद तैयार किया गया एक गीत सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
राज्य के वरिष्ठ मंत्री, सांसद और फिल्मी सितारों ने भी अनुष्ठान में भाग लिया।
बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए पारंपरिक मंत्र का जाप किया और चंदन तथा चावल दानों से बना ‘फोंटा’ या टीका लगाया।
इनमें से कई बहनों ने ये अनुष्ठान पूरा होने तक उपवास रखा।
भाषा यासिर रंजन
रंजन