Delhi Car Blast | Photo Credit: ANI
नई दिल्ली: Delhi Car Blast दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए भयानक कार ब्लास्ट मामले में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक के बाद एक बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। दिल्ली धमाके मामले में गिरफ्तार किए गए फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद के इमाम इश्तियाक को लेकर उनके भाई मोहम्मद शाहाबाद का बड़ा बयान सामने आया है।
Delhi Car Blast उनके भाई ने कहा कि ‘इश्तियाक करीब 20 वर्ष पहले अल-फलाह यूनिवर्सिटी में बनी मस्जिद में इमाम के रूप में नियुक्त हुआ था। मैंने उनकी शादी से पहले उन्हें वहाँ तैनात किया था। वह और उनका परिवार वहीं रहते हैं। हम अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। उन्होंने फतेहपुर में ज़मीन ली थी और किराए के कमरे बनवाए थे। उनमें से एक कमरा इस डॉक्टर (मुज़म्मिल) ने किराए पर लिया था। हमें नहीं पता कि उन्होंने वह कमरा कब किराए पर लिया था। किरायेदार की रोज़मर्रा की गतिविधियों पर कोई नज़र नहीं रखता। हम अपने किरायेदारों से सिर्फ़ किराया वसूलने जाते हैं। अब मीडिया में खबर आ रही है कि उस किरायेदार के कमरे से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। मेरे भाई पर लगे आरोप बिल्कुल ग़लत हैं। मेरे परिवार पर कभी कोई आरोप नहीं लगा। मेरे सभी भाई इमाम हैं।”
#WATCH | Nuh, Haryana | Mohd Ishityaq, an Imam at the Al-Falah University Masjid has been arrested by the police. His brother Mohammad Shahbad says, “He has been the imam of that masjid of Al Falah University for the last 20 years. I had deployed him there before his marriage. He… pic.twitter.com/TtgE7fTks2
— ANI (@ANI) November 12, 2025
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 पर सोमवार शाम एक ह्युंडई i20 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। शुरुआती जांच में यह फिदायीन हमला माना जा रहा है, जिसमें डॉक्टर उमर मोहम्मद नामक संदिग्ध ने खुद को उड़ा लिया। विस्फोट से आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई और शीशे टूट गए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच FSL लैब में चल रही है। जिसके बाद पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद के इमाम इश्तियाक को गिरफ्तार कर ली।