भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने खंडागिरी थाना क्षेत्र से पकड़े एक छात्र से बुधवार को पूछताछ की। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह पूछताछ आंतकवाद से संबंधों को लेकर नहीं की गई।
खंडागिरी थाने में करीब पांच घंटे तक छात्र से पूछताछ की गई। हालांकि मीडिया में इसके कारण का खुलासा नहीं किया गया।
उसे ओडिशा पुलिस की मदद से पकड़ा गया।
पुलिस आयुक्त एसएस सारंगी ने बताया कि हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह पूछताछ किसी आतंकवादी गतिविधि से संबंधित नहीं थी।
उन्होंने बताया कि छात्र को किसी अज्ञात जगह नहीं ले जाया गया था, बल्कि उससे खंडागिरी थाने में ही पूछताछ की गई थी।
सारंगी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है न हिरासत में लिया है।
उन्होंने मीडिया से छात्र के नाम या पहचान का खुलासा नहीं करने को कहा।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश