भूपतिनगर विस्फोट मामला: एनआईए ने टीएमसी के तीन नेताओं को जारी किया समन |

भूपतिनगर विस्फोट मामला: एनआईए ने टीएमसी के तीन नेताओं को जारी किया समन

भूपतिनगर विस्फोट मामला: एनआईए ने टीएमसी के तीन नेताओं को जारी किया समन

Edited By :  
Modified Date: April 8, 2024 / 11:19 AM IST
,
Published Date: April 8, 2024 11:19 am IST

कोलकाता, आठ अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भूपतिनगर में हुए विस्फोट के मामले में पूछताछ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तीन नेताओं को समन जारी किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के तीनों नेताओं को अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि टीएमसी के मानब कुमार कराया, सुबीर मैती और नबा कुमार पोंडा को सोमवार को यहां एनआईए अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”तीन टीएमसी नेताओं को सोमवार सुबह पूछताछ के लिए हमारे शहर कार्यालय में बुलाया गया है।”

पिछले हफ्ते भी जांच एजेंसी ने तीनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में टीएमसी के गिरफ्तार किए गए दो नेता हमारे अधिकारियों के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

एनआईए की टीम शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में साल 2022 में हुए विस्फोट के मामले में दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन भीड़ ने जांच एजेंसी की टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया था। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांचकर्ताओं के द्वारा ग्रामीणों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक विवाद छिड़ गया।

एनआईए ने कहा कि भूपतिनगर में हुए हमले में उसका एक अधिकारी घायल हो गया और एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

पश्चिम बंगाल में तीन महीने पहले ईडी की टीम पर हमला हुआ था। वे कथित राशन घोटाले के सिलसिले में पांच जनवरी को टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने गए थे, लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया था। शाहजहां शेख अब पुलिस की गिरफ्त में है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)