बड़ा हादसाः अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 14 यात्री घायल
bus fell into a ditch : शिमला- हिमाचल प्रदेश की राजधानी में बुधवार का एक बडा हादसा हो गया। जहां एचआरटीसी की बस जो यात्रिओं से भरी हुई थी वह गइरी खाई में गिर गई। हादसे में 14 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर अधिकारी और डॉक्टर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में ले जाया गया। हादसे में एक यात्री बस के नीचे दब गया जिसे बडी मुश्किल के साथ बाहर निकाला गया। करीब तीन घंटे तक युवक बस के नीचे दबा रहा।
bus fell into a ditch :जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस जरीई से ठियोग की ओर जा रही थी। तभी ठियोग में बाघर केंची और हुली सब डिवीजन के पास सडक से फिसलकर करीब 50 फीट नीचे गिर गई। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। वहीं यात्रियों के परिजनों को सूचित कर दिया है। इस घटना में अभी तक कोई मौत की पुष्टि नहीं हुई है। सभी का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले ही इस दुर्घटना की जांच में जुटी है।

Facebook



