फैशन शो दौरान बड़ा हादसा, खंभा गिरने से मॉडल की मौत, एक की हालत गंभीर

फैशन शो दौरान बड़ा हादसा, खंभा गिरने से मॉडल की मौतः Big accident during fashion show, model died due to falling pole

फैशन शो दौरान बड़ा हादसा, खंभा गिरने से मॉडल की मौत, एक की हालत गंभीर
Modified Date: June 11, 2023 / 10:46 pm IST
Published Date: June 11, 2023 10:02 pm IST

नोएडा : नोएडा में सेक्टर -20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 16- ए में रविवार को ‘ऑल इंडिया रनवे ’ नामक एक फैशन शो दौरान ‘लाइटिंग की ट्रस्ट’ (लोहे की जाली नुमा खंभा) गिर जाने से एक मॉडल की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब डेढ बजे सेक्टर 16-ए स्थित फिल्म सिटी के लक्ष्मी स्टूडियो में फैशन शो के दौरान लाइटिंग के लिए लगाई गया लोहे का खंभा गिर गया, जिससे वंशिका चोपड़ा (24) तथा बॉर्बी राज आगरा घायल हो गए।

Read More : लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी अनियंत्रित बस, एस्कॉर्ट कार को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल 

उन्होंने बताया कि उन दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने वंशिका चोपड़ा को मृत घोषित कर दिया, जबकि बॉबी राज का उपचार चल रहा है। बॉबी राज की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैशन शो के आयोजक और लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 ⁠

Read More : आईसीसी फाइनल में एक और नाकामी, हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान, भड़के फैंस…


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।