फैशन शो दौरान बड़ा हादसा, खंभा गिरने से मॉडल की मौत, एक की हालत गंभीर
फैशन शो दौरान बड़ा हादसा, खंभा गिरने से मॉडल की मौतः Big accident during fashion show, model died due to falling pole
नोएडा : नोएडा में सेक्टर -20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 16- ए में रविवार को ‘ऑल इंडिया रनवे ’ नामक एक फैशन शो दौरान ‘लाइटिंग की ट्रस्ट’ (लोहे की जाली नुमा खंभा) गिर जाने से एक मॉडल की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब डेढ बजे सेक्टर 16-ए स्थित फिल्म सिटी के लक्ष्मी स्टूडियो में फैशन शो के दौरान लाइटिंग के लिए लगाई गया लोहे का खंभा गिर गया, जिससे वंशिका चोपड़ा (24) तथा बॉर्बी राज आगरा घायल हो गए।
Read More : लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी अनियंत्रित बस, एस्कॉर्ट कार को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल
उन्होंने बताया कि उन दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने वंशिका चोपड़ा को मृत घोषित कर दिया, जबकि बॉबी राज का उपचार चल रहा है। बॉबी राज की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैशन शो के आयोजक और लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Read More : आईसीसी फाइनल में एक और नाकामी, हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान, भड़के फैंस…

Facebook



